विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यशैली से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश भनपुरी में ढहा बीजेपी का किला

विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यशैली से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश भनपुरी में ढहा बीजेपी का किला






 रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जोरदार झटका लगा। दिग्गज विधायक सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों भाजपाइयों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया । भनपुरी क्षेत्र में कांग्रेस ने भाजपा में बड़ी सेंध लगा दी। कांग्रेस प्रवेश करने वालों ने विधायक की सक्रियता और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करना, लोगों से मेल मुलाकात को बड़ी वजह बताया। भनपुरी चौक में आयोजित समारोह में विधायक सत्यनारायण शर्मा, पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 300 सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। इनमें पूर्व उपसरपंच भनपुरी अजय साहू ने कहा कि विधायक द्वारा निरंतर क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्य और जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। कोरोना के समय पंकज शर्मा ने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया। कांग्रेस सरकार किसानों समेत सभी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। पूर्व उपसरपंच अजय साहू, रुकुम लाल वर्मा, श्रीमती किरण वर्मा, श्रीमती धनलक्ष्मी साहू, अवध राम साहू, रामकृष्ण सेन, जागेश्वर साहू, ध्रुव प्रसाद, मनीराम वर्मा, सुखी राम साहू संतराम जांगड़े, राजेश श्रीवास, जगदीश वर्मा, रमेश शर्मा, शालिकराम निषाद, प्रमोद गोस्वामी, छविराम वर्मा, योगेंद्र वर्मा ने कांग्रेस प्रवेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post