सर्वमंगला बायपास पर हुआ हादसा: तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने मारी टेम्पो को टक्कर : चालक की हुई मौके पर मौत।

सर्वमंगला बायपास पर हुआ हादसा: तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने मारी टेम्पो को टक्कर : चालक की हुई मौके पर मौत।


                                     मृत चालक   

 आज सुबह 7 बजे सर्वमंगला बायपास पर तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रेलर ने सब्जी लेकर जाते हुए एक मॉल वाहक टेम्पो को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर इतनी भीषण थी  की ट्रेलर रेलिंग तोड़ कर आगे बढ़ गया और रुक गया ।ऑटो का सामने का हिस्सा पूरी तरह से  छति ग्रस्त हो गया और टक्कर की वजह से चालक की मौके पर  ही मौत हो गयी ।

                           रेलिंग तोड़ कर आगे रुक गयी



मौके पर पहुची एम्बुलेंस

                        छतिग्रस्त टेम्पो,एवं मृत चालक

आसपास मौजूद लोगों ने 112 को फ़ोन कर बुलाया और एम्बुलेंस भी मौके पर आगयी, मृतक को हस्पताल भेज गया है,लोगो मे काफी आक्रोश है उनका कहना है कि आये दिन ऐसे चीते बड़े हादसे होते रहते है, पर प्रशाशन इस पर ध्यान नही देता जिसकी वजह से ये हादसे होते जा रहे है, 



सूत्र- आनंद सिंह जी के द्वारा प्राप्त फ़ोटो एवं वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post