रायपुर पुलिस द्वारा 15 जुलाई से नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा है जान जारूकता अभियान " हेलो जिंदगी"।युवाओ में बढ़ते नशे की लत दिन ब दिन घातक होती जा रही है इस से उनको तो खतरा है ही, साथ ही उनके परिवारों को भी होती जा रही है।नशें से सब को सेहत का खतरा बना रहता है , और युवक पीढ़ी इस से ककफी ग्रसित है।इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस द्वारा ये अभियान शुरू किया गया है ताकि जन जन तक ये बात पहुचे ओर लोग जागरूक हो। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमे लोगो को दर्शाया गया है।
इस अभियान की शुरुआत की है रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी ने, और लोगो से अपील की है कि वे भी जुड़े इस मुहिम से।
वीडियो सोर्स - रायपुर पुलिस के फसेबूक पेज से ली गयी।
Tags
रायपुर