भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा ने किया बिजली आफिस कर घेराव और प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा ने किया बिजली आफिस कर घेराव और प्रदर्शन

प्रदर्शन करते बीजेपी के जिलाध्यक्ष 


 भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा द्वारा 18 जुलाई दिन मंगलवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तुलसी नगर बिजली कार्यालय का घेराव निम्न बिंदुओं को लेकर किया गया।


1. लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का निराकरण । 

2. मनमानी बिजली बिल और जबरन वसूली से निराकरण |

3. स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का निराकरण        

4. व्यवसायिक परिसरों के बिजली कनेक्शन की मरम्मत कार्य ।

5. बिजली विभाग में लंबित समस्त आवेदनों का निराहकरण । 6. बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटना से प्रभावितों को मुआवजा ।

बिजली कार्यालय के घेराव एवं धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, आरपीएस त्यागी (पूर्व कलेक्टर) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जागेश लाम्बा, संतोष देवांगन, आलोक सिंह, गोपाल मोदी, संदीप सहगल, लकी नंदा, मनोज मिश्रा, अजय चंद्रा, पंकज सोनी, सरजू अजय, हितानंद अग्रवाल, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, बालको मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, वैशाली रत्नपारखी, ज्योति वर्मा, सुफल दास महत, विजय साहू, रितू चौरसिया, मंजू सिंह, दीनदयाल पटेल, निखिल शर्मा, गंगा राम भारद्वाज सहित भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post