बलौदा : अनियत्रित यात्री बस पेड़ से जा टकराई

बलौदा : अनियत्रित यात्री बस पेड़ से जा टकराई

अनियंत्रित बस रॉड से निचे पेड़ से जा टकराई।

 बलोदा : - आज बलोदा में फ्लाईओवर से 500 मीटर आगे एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा कर पेड़ से टकरा गई, खास बात ये रही कि बस रोड के नीचे नही पलटी,  इसमें किसी  भी यात्री को चोट नही आई सभी सुरक्षित थे,।आपको बता दे कि बारिश की।वजह से रॉड के किनारों में मट्टी गीली हो जाने की वजह से भी हादसे बढ़े है  , ओर बस ड्राइवर हमेशा तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते है जिसकी वजह से कोई न कोई अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।







Post a Comment

Previous Post Next Post