|
पोस्टर का विमोचन करते मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ल,जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम,मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्र , साथ मे कांकेर एन. एस. यु. आई के अध्यक्ष सुमित राय
|
*बोल छत्तीसगढ़िया बोल* प्रवक्ता चयन कार्यक्रम को लॉन्च करने आए NSUI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला ने प्रेस वार्ता में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ाई 15 साल कुशासन v/s 5 साल सुशासन के बीच होगी, 15 साल के कुशासन में जब प्रदेश में रमन सिंह जी मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में नान घोटाला, आँख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, पूरे प्रदेश में चिट् फण्ड कंपनी का जाल, सैकड़ों गौ माताओं की भूख और प्यास से मौत , झलियामारी काण्ड , नक़ली दवाई , किसानो के साथ अत्याचार, आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण, झिरम नरसंहार , नक्सलवाद का फैलाव, ऐसे अनगिनत कारनामे भाजपा सरकार के कुशासन में हुए l और दूसरी तरफ प्रदेश में जब कॉंग्रेस सरकार आई भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने और बनते ही साथ किसानो का कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना, आदिवासियों की अधिगृहित जमीन वापस देने का कार्य, धन्वन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल का निर्माण, बेरोजगारी भत्ता, सरकारी अंग्रेजी महाविद्यालय का निर्माण, PSC, व्यायापम के परीक्षा फार्म निशुल्क किए, राम वन गमन पथ का निर्माण, कौशल्या माता मंदिर निर्माण, ऐसे अनेको जनकल्याणकारी काम किए हैं ,और अब जनता को तय करना है कुशासन v/s सुशासन में वो किसे अवसर प्रदान करेगी , और इसी तारतम्य में आने वाले NSUI के प्रवक्ता साथी भी काम करेंगे , प्रदेश में नफरत और झूठ के virus से लड़ने NSUI में प्रवक्ताओं की फौज बनाई जा रही हैl ये प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को, 15 साल के कुशासन और केंद्र में बैठी तानाशाह मोदी सरकार की विफलताओं को घर घर छात्र छात्राओं के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे ।
मिडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा ने जानकारी दी की पंजीकृत छात्रों के जिले मे साक्षात्कार एवं (talent hunt) के माध्यम से प्रवक्ता चयन किए जाएंगे। दिनाँक 10 जुलाई तक लोग उल्लिखित फ़ोन नंबर पर पंजीयन करा सकते है फिर 1 जुलाई से चयन प्रक्रिया चालू की जाएगी
|
संजीव शुक्ल का जोरदार स्वागत किया गया |
*NSUI कांकेर ज़िला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा*:- कि जो लोग अपनी विचार और अपनी बात रखना चाहते हैं जो छात्र NSUI में प्रवक्ता बनना चाहते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सुनहरा प्लेटफार्म देने जा रहीं है
NSUI प्रवक्ता चयन कार्यक्रम बोल छत्तीसगढ़िया बोल में पंजीयन करने हेतु वाट्सएप नंबर 7999952703 जारी किया जा रहा है।
|
कार्यक्रम को संबोधित करते संजीव शुक्ला |
|
सभी कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए एक कतार में खड़े |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम , महामंत्री कांग्रेस कमेटी सुनील गोस्वामी , उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पुरुषोत्तम पाटील, लतीफ मेमन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस शिवान्कित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सत्यता करायत,प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू, जिलाध्यक्ष सुमित राय, प्रदेश सचिव आयुषी मिश्रा,अमन गायकवाड,तराश सिन्हा, अनिल मरकाम,मृत्युंजय साहू,, प्रशांत सिन्हा,हर्ष सिन्हा, चेतन विश्वकर्मा, मयंक साहू ,नवीन साहू, तमेस कश्यप, प्रसन्न सिन्हा, नवीन पटेल, सूरज पटेल, हुसैन खान , कुशल टंडन, आयुष गिरी, जन खान,फैज़ल खान, तामेश कशयप, दिव्यांशु साहू, मुकेश जैन उपस्थित रहे!