कोरबा पुलिस ने जारी किया फरमान- सभी सोशल मीडिया वाले एवं ग्रुप एडमिन ध्यान दे वरना होगी कार्यवाही।

कोरबा पुलिस ने जारी किया फरमान- सभी सोशल मीडिया वाले एवं ग्रुप एडमिन ध्यान दे वरना होगी कार्यवाही।

कोरबा पुलिस ने जारी किया ऐडवाईजारी , सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए जारी किया गाईड लाइन 

कोरबा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया के लिए विस्तार से एडवाइजरी जारी की है। जिला पुलिस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि "समस्त सोशल साईट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादति पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट चित्रण या विडियों फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करें, न माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें।साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी कोरबा पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 94791-93399 में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती हैं तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।आगे कहा गया हैं कि "इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर/फारवर्ड/ कमेंट- करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी इसलिए जनता से अपील कि जा रही हैं कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट/ शेयर/फारवर्ड/कमेंट करने से बचें। "

Post a Comment

Previous Post Next Post