रायपुर पुलिस की कार्यवाही 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार(ओडिशा व जबलपुर) से जुड़े तार।13.7 किलोग्राम गांजा बरामद।

रायपुर पुलिस की कार्यवाही 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार(ओडिशा व जबलपुर) से जुड़े तार।13.7 किलोग्राम गांजा बरामद।

 



रायपुर पुलिस द्वारा खमतराई एवं टिकरापारा थाना क्षेत्र में 13.7 किलोग्राम गांजा के साथ उडिसा एवं जबलपुर के 05 अंतर्राज्यीय आरोपी शांता कुमार राणा, शांता कुमार बाघ, शशिकांत बाघ (उड़िसा) एवं अमित ठाकुर, सौरभ सिंह (जबलपुर म.प्र.) को पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई व टिकरापारा में क्रमशः अपराध क्रमांक 719/2023 एवं 414/2023 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया


Post a Comment

Previous Post Next Post