प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल में में पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर हुए ताबदले। इसी कड़ी में बीजापुर के थाना प्रभारी और क्षेत्र के लोकप्रिय एवं दबंग पुलिस अधिकारी सुरेंद्र मानिकपुरी का स्थानांतरण बीजापुर के आजाक थाने से कांकेर कर दिया गया है, ।
उनके कार्य काल मे उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यो के लिए लोगो के दिलो में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थाना प्रभारी को विदाई देते हुए थाने के स्टाफ भी भावुक हो गए थे।
सभी ने मिलकर उनके लिए विदाई समारोह रखा और उनके पुष्पहार और श्री फल दे कर विदाई दी और उनके आगे के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
धर्मपत्नी के साथ थाना प्रभारी सुरेंद्र मानिकपुरी |
Tags
कांकेर