मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय टंडन को मिला मुख्यमंत्री के आतिथ्य में सम्मान

मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय टंडन को मिला मुख्यमंत्री के आतिथ्य में सम्मान

 मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय टंडन को मिला मुख्यमंत्री के आतिथ्य में सम्मान


ममतामई मिनीमाता जी की 51 वी पुण्यतिथि के अवसर पर  शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरुघासीदास साहित्य एवम संस्कृति अकादमी , राजश्री सदभावना समिति एवम समस्त सतनामी समाज के तत्वाधान में मिनिमाता स्मृति दिवस एवम प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डा शिव कुमार डहरिया जी नगरीय प्रशासन विकास एवम श्रम मंत्री के द्वारा की गई इस अवसर पर सामाजिक,शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य क्षेत्र में महिलाओ एवम बच्चो को सम्मान किया गया मॉडलिंग के क्षेत्र मे मिस्टर सेन्ट्रल इंडिया तनमय टंडन को सम्मान किया गया तनमय टंडन मिस्टर छत्तीसगढ़ बेस्ट स्माइल व मिस्टर इंटरनेशनल बेस्ट स्माइल अवार्ड जीत चुके हैं इनके पिता विरेंद्र कुमार टंडन एस ई सी एल कुसमुंडा में माइनिंग इंजिनियर एवम सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष है माता उषा टंडन गीता कोचिंग बिलासपुर की संचालक है


रिपोर्टर - कुलदीप साहू , कुसमुंडा

Post a Comment

Previous Post Next Post