गेवरा बस्ती की सड़के हुई जर्जर, हादसों को दे रहे निमंत्रण।

गेवरा बस्ती की सड़के हुई जर्जर, हादसों को दे रहे निमंत्रण।

 कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती की दो सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है। इन सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें एक मार्ग कबीर चौक से गेवरा बस्ती हनुमान चौक होते हुए विश्रामपुर तक बनेगी। वहीं दूसरी सड़क हनुमान चौक गेवरा बस्ती से पंतोरा जाने वाले मार्ग का बस्ती के भीतर लगभग 2 किलोमीटर तक नए सिरे से निर्माण होगा।


कबीर चौक से विश्रामपुर तक बनने वाले मार्ग की लागत लगभग 1 करोड़ 16 लाख रुपये होगी। यहां डामरीकृत मार्ग बनाया जाएगा, वहीं गेवरा बस्ती के भीतर बनने वाले मार्ग की लागत 2 करोड़ 35 लाख रुपये की होगी। यह पूर्ण रूप से सीसी सड़क बनेगी, जिसमें सड़क के साथ-साथ नाली का भी निर्माण कराया जाएगा। यह दोनों मार्ग एसईसीएल कुसमुंडा बनाएगा। बारिश के कारण इस मार्ग में कई स्थानों पर तालाब बन जाते हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गेवरा बस्ती वार्ड पार्षद अजय प्रसाद इन मार्गों के नवनिर्माण के लिए लगातार प्रबंधन के साथ पत्राचार करते रहे हैं। वहीं कुसमुंडा प्रबंधन ने एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को इस व्यापक समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों ने समस्या को समझते हुए फंड द


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा।





Post a Comment

Previous Post Next Post