प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष गायत्री मंदिर चौक रिटायरमेंट मोहल्ला मे धूम-धाम से श्री श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व बनाया गया
जिसमें मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर बालिकाएं महिला बच्चे ने मिलकर अंधा मटका फोड़ का कार्यक्रम हुआ छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण का झांकी तैयार दिखाया गया मोहल्ला के सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण फोटो की पूजा अर्चना के दौरान अंधा मटकी फोड़ का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया
अंधा मटका फोड़ प्रतियोगिता सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गया
महिला वर्ग मे प्रथम विजेता पिंकी पटेल बालक वर्ग में प्रथम विजेता दीनू श्रीवास द्वितीय दुर्गेश केवट तृतीय कृष पटेल विजेता रहे
अंधा मटका फोड़ में विजेताओं को वार्ड क्रमांक 62 के पार्षद श्री माननीय विनय बिंझवार के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया
प्रमुख रूप से कौशल केवट, कुलदीप साहू (पत्रकार) राहुल केवट, रामावतार पटेल सुनील केवट समीर पटेल डिगेश
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा