माँ शेरावाली मंदिर कमेटी एवं प्रेरणा महिला मंडल के तरफ़ से बच्चों के लिए फ़ैंसी ड्रेस एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

माँ शेरावाली मंदिर कमेटी एवं प्रेरणा महिला मंडल के तरफ़ से बच्चों के लिए फ़ैंसी ड्रेस एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

 प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी  माँ शेरेवाली मंदिर मे कृष्ण जन्मष्टमी के अवसर पर माँ शेरावाली मंदिर कमेटी एवं प्रेरणा महिला मंडल के  तरफ़ से बच्चों के लिए फ़ैंसी ड्रेस एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया l 


प्रतियोगिता  मे छोटे छोटे  बच्चे कृष्ण एवं राधा रूप मे आये l मंच संचालन परमजीत कौर द्वारा किया गया । सभी बच्चों को प्रेरणा महिला मंडल द्वारा पुरस्कार दिया गया एवं प्रेरणा महिला मंडल कि सदस्या अध्यक्षl उमा सोनी ,सचिव तुलेश्वरी साहू , कोषाअध्यक्ष मंजू यादव, स्वेता प्रामाणिक,मनजीत कौर, रूबी गुप्ता, दुर्गा सिंग,परमजीत कौर , मंतोरा मीरी, राधिका पटेल, सतयरूपा ,संध्या तोमर,संगीता महंत , सरोजिनी,अनीता साहू, मालती साहू, लक्ष्मी साहू, फिरबाई उपास्थि रही l सारे बच्चे कृष्ण रूप मे बहुत सुंदर लगे रहे है , सभी बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया ।




कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा




Post a Comment

Previous Post Next Post