5 राज्यो में होने वाले है विधानसभा के चुनाव, आज लग सकता है चुनाव संहिता।
सभी अटकलों को विराम लगते हुए ये खबर पुख्ता हो गयी है कि आज लागू हो।सकता है अचार संहिता, चुनाव आयोग ने दोपहर में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे सभी मीडिया कर्मियों को बुलाया गया है और प्रेस रिलीज़ कर ये जानकारी दी गयी है अब देखना ये होगा 5 राज्यो में कब किस दिन चुनाव की तारीख तय की जाती है ।
Tags
देश