जिले में देव दीपावली के दिन सर्वमंगला घाट पर भव्य हसदेव महा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होगी इस दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस ने भी खासी तैयारी की है इसके लिए रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है लोगों को पैदल ही घाट तक जाना पड़ेगा,
उल्लेखनीय है कि हिंदू क्रांति सेना द्वारा 27 नवंबर को हसदेव महा आरती का आयोजन किया गया है,इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है हसदेव महा आरती के दौरान आम जनता को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी एवं Asi मनोज राठौर और उनकी टीम ने रूट प्लान तैयार किया है,इसके लिए किसी भी वाहन चालक चार पहिया, दो पहिया वाहन को दोपहर 3:00 बजे के बाद सर्वमंगला घाट तक किसी प्रकार से जाने की अनुमति नहीं होगी, ASI मनोज राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर से हसदेव नदी घाट जाने वाले लोगों को सोनालिया पुल के पास में ही वाहन को पार्किंग स्थल पर लगाकर पैदल जाना होगा
इसी तरह कुसमुंडा से आने वाले श्रद्धालुओं को बरहमपुर हाई स्कूल में पार्किंग स्थल बनाया गया है.जहां उन्हें इस स्थल पर वाहनों को पार्किंग कर हसदेव घाट जाना होगा जबकि कनकी की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 के पास वाहनों को खड़ा कर नदी घाट में आना होगा
सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से मंदिर की ओर किसी भी वाहन के आने जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा कुसमुंडा से कोरबा आने वाले लोगों को एनटीपीसी के रास्ते घूम कर आना होगा. कोरबा से कुसमुंडा जाने वाले लोगों को एनटीपीसी से ही घूम कर कुसमुंडा जाना होगा.बिलासपुर जाने आने वाले लोगों को नहर मार्ग में जाने की अनुमति नहीं होगी,