*प्रेस क्लब अध्यक्ष बने निशांत झा*
प्रेस क्लब बांकी मोंगरा का 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव सम्पन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशांत झा ने कहा की क्लब एवं पत्रकार साथियो के हितो को ध्यान में रखते हुए लगातर प्रयास करते रहेंगे। इस चुनाव में विजय हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण *संरक्षक* विनोद साहू , रामप्रसाद डहरिया (बबलू) *अध्यक्ष* - निशांत झा , *उपाध्यक्ष* - विमल सिंह , *सचिव* - साबिर अंसारी , *सहसचिव* - दिवाकर नाहक , *कोषाध्यक्ष* - मंतराम चंद्रा , *कार्यकारणी सदस्य* - मनहरण साहू , सुमित अग्रवाल चुने गए। सभी ने कहा प्रेस क्लब एवं क्षेत्र के पत्रकारों के हित में प्रयास करते रहेंगे ।
रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।