शराब के नशे में ड्रावर, ट्रेलर घुसा मकान और दुकान में..
बाँकी मोंगरा के 2 no. के एक मकान में आज दोपहर 3 बजे एक ट्रेलर क्रमांक CG12S 0822 जो कि बगदेवा से सुराकछार की ओर जा रहा था ड्रावर के नशे और अत्यधिक स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गयी।जिसमे शुखद पहलू यह रहा कि किसी जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।ट्रेलर के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। और ट्रेलर मालिक को इतला कर दिया गया है
रिपोर्टर-विनोद साहू बाँकी मोंगरा।
Tags
कोरबा