बांकीमोंगरा की शिकायत एसपी आफिस नहीं आनी चाहिए : एसपी जितेंद्र शुक्ला ।
छत्तीसगढ़/ कोरबा जिले पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला बुधवार को थाना बांकीमोंगरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचा इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली ।
एसपी ने अपराध रजिस्टर एवं अभिलेखों का रखरखाव देखा , इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया । एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सबसे पहले थाना में रजिस्टर जांचा , इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली । उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पुर्ण व व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए । इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कम्प्यूटर कक्ष , मुंशी कक्ष , हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ - सफाई पर संतुष्ट जाहिर किया साथ ही साथ कोरबा एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिया कि किसी भी प्रकार का क्षेत्र नशा से संबंधित अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए ना ही जुआ सट्टा नहीं चलना चाहिए अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो तत्काल कार्यवाही करें और कोई भी शिकायत एसपी आफिस तक नहीं आने चाहिए ।
इसके साथ ही एसपी ने कहा अगर थाना के अन्तर्गत कुछ ग़लत हो रहा है उसको मैं या मेरी टीम पकड़ी तो पुरे थाने की खैर नहीं । इस दौरान पत्रकारों के सवालों पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बांकीमोंगरा थाना में ठिक रहा है और बस थोड़ा सा सुधार कि आवश्यकता है क्योंकि इस क्षेत्र का टीआई नये आये उसके आने से 70% सुधार हो चूका है मुझे उम्मीद है कि टीआई धर्मनारायण तिवारी अपने टीम के साथ उसे पुरा कर लेंगे । उन्होंने कहा पुलिस और आम आम नागरिक के बीच दोस्त जैसे व्यवहार होना चाहिए । गलत करने वालों के लिए खैर नहीं है , आज का मैं थाना बांकीमोंगरा निरीक्षण करने पहुंचा इस दौरान आज के दिन छोटे- छोटे मामले आया जैसे कि आपसी विवाद , घरेलू विवाद , जमीनी विवाद , मारपीट जिसे कुछ को तत्काल सुलझा लिया गया और कुछ को थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान एसपी जितेंद्र शुक्ला बांकीमोंगरा क्षेत्र के पत्रकारों से बातचीत करते हुए रुबरु हुए एवं पत्रकारों द्वारा पहली बार बांकीमोंगरा थाना पहुंचने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किये ।
रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।