कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रेमचंद पटेल का बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन , जगह -जगह काटे गए केक ।
छत्तीसगढ़/ कोरबा = 2 जनवरी को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल का जन्मदिन था जहां उनके व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक पटेल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं कहीं केक काटकर तो कहीं फल बांटकर विधायक पटेल का जन्मदिन मनाया गया ।
सर्व प्रथम विधायक प्रेमचंद पटेल अपने निवास स्थान में अपने परिवारजनों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ। विधायक प्रेमचंद पटेल का सुबह से भाजपा कार्यकर्ता , पार्षदगण , मंडल स्तर , महिला मोर्चा, संरपचगण व अनेक क्षेत्र के बुजुर्गो के द्वारा आतिशबाजी के साथ जन्मदिन पर केक काटकर विधायक पटेल को शुभकामनाएं दी गई । इसके साथ ही विधायक पटेल का जन्मदिन पर विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत के साथ केक काटकर बधाईयां दिया गया । विधायक पटेल छुरी से कटघोरा, ढेलवाडिह , अरदा , हर्राभाठा , बांकीमोंगरा , गेवरा बस्ती , दीपका , हरदीबाजार , उतरदा, बम्हनीकोना आदि क्षेत्रों में पहुंचकर अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्राप्त किया । इसके साथ ही विधायक प्रेमचंद पटेल को जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के अनेक स्थानों में बैनर - पोस्टर से अलग -अलग जनप्रतिनिधियों , भाजपा नेता , पार्षदगण द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया । कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों कि तरह बांकीमोंगरा में भी विधायक प्रेमचंद पटेल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । विधायक पटेल का बांकीमोंगरा में आगमन होते ही फटाका फोड़ते हुए एवं आतिशबाजी करते हुए फुल मालाव व महामाला से स्वागत किया गया उसके बाद विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा केक काटा गया । इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल का बांकीमोंगरा के वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल के निवास स्थान में आगमन हुआ उसके बाद बांकीमोंगरा के मुख्य चौक , जंगल साईड दुर्गा मंदिर , शिव मंदिर ,गजरा बस्ती , कटाईनार , घुड़देवा क्षेत्र पहुंचे जहां बड़ी धूमधाम से केक काटकर विधायक पटेल को शुभकामनाएं दिया गया । इस दौरान बांकीमोंगरा से उदय शर्मा , भागवत विश्वकर्मा , रविन्द्र अग्रवाल , मनीष मिश्रा , अश्वनी मिश्रा , सुरज मिश्रा , रामकुमार यादव , डॉक्टर जे.पी चंन्द्रा , रितेश अग्रवाल , राजकुमार , शैल बाई राठौर , कमला बरेठ , प्रभावित चौहान , ज्योति चौहान , सुधार साय चौहान , भुजबल सिंह , धीरेन्द्र मानिकपुरी , आदित्य चौधरी , बाबुराव सहित भाजपा नेता , महिला मोर्चा , युवा मोर्चा , आटो चालक संघ एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे ।
रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।