घुरदेवा विद्यालय में मना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम* , बच्चो ने दिखाए रंगारंग नृत्य।

घुरदेवा विद्यालय में मना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम* , बच्चो ने दिखाए रंगारंग नृत्य।

 *घुरदेवा विद्यालय में मना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम* 


बांकी मोंगरा :- अशा. उच्चतर. माध्यमिक विद्यालय घुरदेवा  बांकी मोंगरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि एसईसीएल उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुराकक्षार परिमल मावावाला जी, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा जी, विद्यालय समिति अध्यक्ष जनक दास कुलदीप जी एवं मुख्य रूप से पार्षद पवन गुप्ता, कृपा साहू विद्यालय समिति सदस्य गणेश प्रसाद, महेन्द्र पाल सिंह, महेन्दर सिंह, लम्बोदर दास, राजू सैनी शामिल हुए। आज विद्यालय की वार्षिक पत्रिका अंक 24 का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया उसके पश्चात छोटे छोटे बच्चों एवं छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिससे जीवन में सीख मिले विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, धार्मिक, पर्यावरण, लोक सांस्कृतिक को जनता के बिच रखा । बच्चों के परिजनो में भी बच्चों के प्रस्तुति को लेकर काफी उत्साह देखा गया ।






रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।

Post a Comment

Previous Post Next Post