आम आदमी पार्टी ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा , आनंद सिंह सहित अन्य थे मौजूद।

आम आदमी पार्टी ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा , आनंद सिंह सहित अन्य थे मौजूद।

 


डेंगू के बढ़ते मामले को को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संग़ठन मंत्री आनंद सिंह के साथ मिल कर सौप ज्ञापन।

कोरबाः बारिश के सीजन से शुरू, डेंगू का प्रकोप से कोरबा नगर निगम ओर आसपास के क्षेत्र अभी भी उभर नहीं पाए है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से, डेंगू के केस को निजी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। और निजी अस्पतालों की भारी भरकम फीस देने के लिए हर कोई सक्षम नहीं है, डेंगू को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकरियों ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि, तमाम शासकीय अस्पतालों में डेंगू के पर्याप्त इलाज की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, ताकि गरीब और मध्यम वर्गी तबका और कर्ज के बोझ के तले ना दबे। प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर निगम अमले का रवैया हमेशा ढुलमुल रहा है। कभी भी इस  बीमारी को लेकर गंभीरता से ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन निगम को व्यापक स्तर पर कार्यवाही के लिए निर्देशित करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान लोकसभा कोषाध्यक्ष लहना सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गौतम सिंह, मोहम्मद नफीस, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुशाहिद की उपस्थिति रही।


आम आदमी पार्टी ने जल्द निराकरण करने की अपील की है ताकि लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और इस बीमारी की चपेट में न आये।

Post a Comment

Previous Post Next Post