छत्तीसगढ़ के कोरबा में बालकों ने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 1000 लोगों ने रक्तदान किया है। इस शिविर का आयोजन भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया था। जिसमें बालकों कर्मचारियों, टाउनशिप के निवासियों और इससे जुड़े व्यावसायिक समूह के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने रक्तदान महादान के निस्वार्थ भाव ब्लड डोनेशन कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाने में मदद की।
बाल्को नगर में आयोजित हुए इस मेगा शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को मोटिवेट करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस शिविर से कोरबा जिले में एक ही दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 1000 यूनिट रक्तदान हुआ।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इस शिविर को बालको अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग, कोरबा और बिलासपुर के डॉक्टरों और नर्सों की देखरेख में आयोजित किया गया। इस आयोजन में रक्तदान की प्रक्रिया और इसके महत्व पर एक्सपर्ट ने लोगों का मार्गदर्शन भी किया।
इसमें रक्त लेने के पूर्व स्क्रीनिंग और जांच की गई। जिसके बाद इकट्ठे हुए रक्त को कोरबा मेडिकल कॉलेज और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बिलासपुर के ब्लड बैंकों में पहुंचाया गया। जिसका उपयोग थैलेसीमिया, सिकल सेल, कैंसर, सड़क यातायात दुर्घटनाओं, गर्भवती माताओं और हीमोफिलिया वाले व्यक्तियों के इलाज के लिए किया जाएगा। ये रक्त उन्हें निशुल्क ही दिया जाएगा।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स ) इसे जिला अस्पताल, बिलासपुर, रेलवे अस्पताल, बिलासपुर, जन स्वास्थ्य सहयोग, गनियारी और जिला अस्पताल, मुंगेली में भी वितरित करेगा। इस मेगा रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कोरबा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एस.एन. केसरी ने कहा कि इससे कोरबा और बिलासपुर के सैकड़ों लोगों की मदद होगी। इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेगी। इसके साथ ही बालकों के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक नेक काम है बालको कर्मचारियों और लोगों ने निस्वार्थ भाव और उदारता से एक महान काम किया है।
बालको के टीम मेंबर व कर्मचारी |