रायपुर : विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय बैठकः धर्मांतरण, लव जेहाद, गो हत्या के खिलाफ जन जागरण के लिए पदयात्रा करेंगे संत

रायपुर : विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय बैठकः धर्मांतरण, लव जेहाद, गो हत्या के खिलाफ जन जागरण के लिए पदयात्रा करेंगे संत


 पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बड़ी रणनीति पर काम कर रहा है। इसके तहत देश भर के संत धर्मांतरण, लव जेहाद, गो हत्या व मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्त कराने के लिए देश भर में अभियान चलाएंगे। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर देश भर के संत गांवों से लेकर शहरों में पदयात्रा के जरिए जन जागरण अभियान चलाएंगे।

इसके अलावा मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त कराने के लिए विहिप एक माड्यूल बनाने पर भी काम कर रहा है। आने वाले समय में विहिप इसे केंद्र सरकार के पास प्रस्तुत कर सकता है। राजधानी में मीडिया से चर्चा के दौरान विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, विश्व हिंदू परिषद देशभर में सभी संतों का एक जन जागरण यात्रा शुरू करने जा रहा है।

जिसमें संत आम लोगों, दलित बस्तियों में जाकर रहेंगे भोजन करेंगे और हिंदू धर्म के प्रति जागरण का काम होगा। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा भी निकाली जाएगी। परांडे ने कहा, विहिप के केंद्रीय समिति की बैठक हर 6 माह में होती है। इस बार यह बैठक रायपुर में हो रही है। परिषद को 60 साल पूरे होने जा रहे हैं।

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा हित चिंतकों को जोड़ने पर काम हो रहा है। संगठन में एक करोड़ हितचिंतकों को जोड़ने का में लक्ष्य है। धर्मांतरण, लव जिहाद, गोहत्या, मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति, धर्मांतरण विरोधी कानून केंद्र और राज्यों में लाया जा सके। इस पर मंथन होगा।

विश्व हिंदू परिषद का रोड मैप तैयार

सदस्यों की संख्या 72 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ तक ले जाना। समितियों की संख्या 65 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक ले जाना।पूरे देश में संत दीपावली से पहले घर घर जाकर जन जागरण करेंगे।बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश में शौर्य यात्रा निकालेंगे।

24 जून... राष्ट्रीय टोली के पदाधिकारियों की बैठक विहिप के राष्ट्रीय टोली के शीर्ष 13 पदाधिकारियों की बैठक 24 जून को होगी। इसमें विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद परांडे, संगठन मंत्री विनायक राव, संरक्षक दिनेश चंद्र, उपाध्यक्ष चंपत राय जैसे सबसे लोग शामिल हैं।

25 जून... केंद्रीय विस्तार समिति की बैठक

विहिप के केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 25 जून को होगी। इसमें देश भर से आए 170 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद अगले 2 दिनों तक केंद्रीय विस्तार समिति की बैठक होगी। इसमें केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा लगभग 100 अन्य सदस्य भी शामिल रहेंगे।

26 जून.... केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 26 जून को फिर से केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक होगी। इसमें 6 महीने पहले हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में तय किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले छह माह की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post