कोरोना काल के चार साल बाद शुरू हुई ट्रेन: चार गाड़ियों का रेलवे ने किया विस्तार, 23 जून से गेवरा से चलेंगी ट्रेनें

कोरोना काल के चार साल बाद शुरू हुई ट्रेन: चार गाड़ियों का रेलवे ने किया विस्तार, 23 जून से गेवरा से चलेंगी ट्रेनें

गेवरा स्टेशन में बंद थी यात्री ट्रेन

 छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी गेवरा के लोगों को कोरोना कॉल के चार साल बाद ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेनों को कोरोना कॉल के बाद बंद कर कोरबा से चला रही थी, जिसका लगातार विरोध हो रहा था। अब रेलवे ने 23 जून से चार पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार करते हुए गेवरा से चलाने का फैसला लिया है।

रेलवे प्रशासन ने गेवरा से कोयला लदान प्रभावित होने के कारण कोरोना कॉल में बंद की गई यात्री ट्रेनों को कोरबा से चलाने का फरमान जारी किया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागरिकों ने रेलवे के इस फैसले का विरोध किया था। कई बार धरना-प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन करने के बाद भी रेलवे के अफसरों ने यात्री सुविधाओं को नजर अंदाज कर दिया था, जिसके कारण लोगों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा था।

आज से गेवरा रोड तक किया विस्तार

रेलवे के अफसरों ने बताया कि गेवरा रोड स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों की मांग और उनकी बेहतर यात्रा सुविधा के लिए दो जोड़ी मैमू और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन का विस्तार गेवरा रोड स्टेशन तक किया है। अब ये गाड़ियां 23 जून से गेवरा रोड स्टेशन से चलेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को गेवरा रोड स्टेशन से ही यात्रा करने की सुविधाएं मिलेंगी। इससे पहले उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए गेवरा और आसपास के इलाकों से कोरबा तक सफर करना पड़ता था।

इन ट्रेनों का किया गया विस्तार

गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बिलासपुर से 23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 9.35 बजे छूटेगी और 11.35 बजे कोरबा एवं 12.00 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी पूर्ववत रहेगी।

गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 23 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा। यह गाड़ी गेवरा रोड से 13.10 बजे छूटेगी और 1.30 बजे कोरबा एवं 3.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी।

गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रायपुर से 23 जून से आगामी सूचना तक गेवरा रोड स्टेशन तक किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 1.50 बजे छूटेगी और शाम पांच बजे बिलासपुर, 7.5 बजे कोरबा एवं 7.30 बजे गेवरा रोड स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी। 

गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गेवरा रोड से 24 जून से आगामी सूचना तक किया जाएगा। यह गाड़ी गेवरा रोड से 6.30 बजे छूटेगी तथा 6.45 बजे कोरबा, 8.50 बजे बिलासपुर एवं 11.25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। शेष स्टेशनों में इसकी समय सारिणी यथावत रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post