अमित शाह के लिए लगाया पंडाल आंधी में उड़ा: मुख्य डोम को छोड़कर बाकी के पंडाल गिरे, दुर्ग में कल होनी है गृहमंत्री की सभा

अमित शाह के लिए लगाया पंडाल आंधी में उड़ा: मुख्य डोम को छोड़कर बाकी के पंडाल गिरे, दुर्ग में कल होनी है गृहमंत्री की सभा

गुरुवार को अमित शाह के कार्यक्रम के लिए लगाया जा रहा पंडाल आंधी में उड़ गया।

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं। उनके दौरे की तैयारी को लेकर भाजपा नेता लगे हुए हैं। दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में जनसभा के लिए जो डोम और पंडाल लगाया गया था वो बुधवार को आई तेज आंधी में उड़ गया। जिस समय पंडाल उड़ा तैयारी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे, उनका कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ता फिर से पूरी व्यवस्था को पहले जैसे कर देंगे। उधर एनएसयूआई के नेताओं ने मीडियो को बताया कि वे मणिपुर, कोल्हापुर में हो रही हिंसा के विरोध में अमित शाह को काला झंडा दिखाएंगे।

काफी भव्य तरीके से बनाया गया था कार्यक्रम के लिए पंडाल ।

पूर्व मंत्री राजेश मुडत के सामने ही पंडाल गिरने लगे थे।

नेताओं के सामने ही उड़ गया पंडाल स्टेडियम में पंडाल लगाने का काम राजेश मूणत करवा रहे थे। तेज आंधी ने उनके सामने ही पूरा पंडाल उड़ा दिया। उनका कहना है कि मौसम किसी के हाथ में नहीं है। थोड़ी अव्यवस्था हुई है, लेकिन कार्यक्रम से पहले इसे पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा।


अमित शाह को काला झंडा दिखाएगा एनएसयूआई अमित शह के दुर्ग कार्यक्रम का एनएसयूआई विरोध करेगी। प्रेस वार्ता करके इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसयूआई के पदाधिकारी आकाश कन्नौजिया ने बताया कि वो अमित शाह गो बैक के बैनर लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को काला झंड़ा दिखाएंगे। उनका कहना है कि वर्तमान में मणिपुर के हालात काफी खराब हैं। कोल्हापुर में भी हिंसा भड़क रही है। इन हालतों को संभालने की जगह अमित शाह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसलिए एनएसयूआई उन्हें उनके नैतिक कर्तव्य की याद दिलाने के लिए काला झंडा दिखाएगी। इस दौरान आकाश कनोजिया प्रदेश महासचिव NSUI छत्तीसगढ़, आशीष यादव राष्ट्रीय संयोजक NSUI, सुरेंद्र बाघमारे विधानसभा दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष NSUI, प्रणय गाडगे, अमन कुमार जिला महासचिव, अभिषेक सिंह जिला सचिव NSUI आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post