भिलाई आ रहे भगवाधारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री, शहर में होगी हनुमंत कथा दया सिंह की बोल बम समिति करा रही आयोजन तीन दिनों तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा दरबार |
- आयोजन समिति की तैयारी शुरू; दया सिंह
- सितंबर के आखिरी सप्ताह में होगी कथा
भिलाई। राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी... जी हां, छत्तीसगढ़ की धरा पर एक बार फिर बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो रहा है। भिलाई में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा होने वाली है। यह कथा बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह करा रहे हैं।
Tags
भिलाई :छत्तीसगढ़