पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के साथ गांव के 150 लोगो ने विधायक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |
कोरबा : जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 300 से अधिक लोग “आप” में हुए शामिल, प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने दिलाई सदस्यता।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, सरपंच समेत गांव के 150 लोग पार्टी में हुए शामिल, टोपी और पटका पहनाकर संजीव झा ने किया स्वागत
2 जुलाई की महारैली में आम आदमी पार्टी दिखाएगी बीजेपी-कांग्रेस को अपना दम, प्रदेशभर से आएंगे 1 लाख से अधिक लोग: बीजेपी-कांग्रेस की सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे छत्तीसगढ़ के लोग, जनता ने दोनों को दिया मौका।
विधायक संजीव झा के साथ |
आगामी 2 जुलाई को होने वाली बैठक के विषय मे विधायक के साथ चर्चा करते हुए कोरबा के आब्जर्वर प्रितपाल शर्मा जी, एवं कोरबा जिला के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह। |
2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के प्रदेश प्रभारी संजीव झा कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने बताया कि संजीव झा ने सोमवार को जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वे महारैली की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए और पार्टी की रणनीतियों को लेकर चर्चा की। साथ ही, प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
"आप" ने बताया कि कोरबा जिले के कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र बसीबाहर गांव के सरपंच कृपाल सिंह कंवर, पूर्व निर्दलीय उम्मीवार संतोष यादव समेत पूरे गांव से 150 से अधिक प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में कुल 300 लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। संजीव झा ने सभी को टोपी-पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 'आप' की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है। लोग बीजेपी-कांग्रेस से त्रस्त हो गए हैं। पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को अरविंद केजरीवाल का विकास मॉडल पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा, मैं जिन-जिन जिलों में जा रहा हूं, वहां लोग पार्टी के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। यहां की जनता बीजेपी-कांग्रेस की सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता ने बीजेपी से परेशान होकर कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन कांग्रेस ने भी जनता को लूटने का काम किया।