मंत्री जी ने भी स्वयं सुराही बनाई |
नगरीय प्रशासन विकास मंत्री भैया शिव डहरिया जी ने आरंग ब्लॉक के लखौली ग्राम पंचायत के रुरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) लोकार्पण कर निरीक्षण किये। माननीय मंत्री जी ने कहा - हमारी सरकार के सार्थक पहल से ग्राम पंचायतों में महिला समूहों और उधमियों को रोज़गार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है। (RIPA) आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट के तहत कई लोगो को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है,
इस अवसर पर उनके साथ आरंग के जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन जी भी मौजूद रहे। |
Tags
आरंग : छत्तीसगढ़