CG BREAKING NEWS : 22 जून को दुर्ग आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यहां सभा को करेंगे संबोधित

CG BREAKING NEWS : 22 जून को दुर्ग आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यहां सभा को करेंगे संबोधित

 


दुर्ग न्यूज़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग दौरे पर आ रहे है। 22 जून को सुबह 11 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए दुर्ग जाएंगे। वहां दुर्ग में 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। रायपुर एयरपोर्ट में पार्टी के शीर्ष नेताओं की लेंगे बैठक।


मंत्री अमित शाह के दौर को लेकर आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण दुर्ग पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होगा। इसे लेकर अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता ली जाएगी। ताकि बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post