पंजीयन करने भारी मात्रा कामकाजी महिलाये पहुची कार्यालय |
*नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान*
रायपुर उत्तर विधानसभा जोन क्र. 2 के अंतर्गत आने वाले सभी 6 वार्डो के समस्त सब्जी वाले, दूध वाले, रिक्शा चालक एवं दैनिक कामकाजी महिलाओ व पुरुषो के लिए जोन 2 अध्यक्ष व पार्षद बंटी होरा द्वारा निःशुल्क छाता व रैनकोट वितरण के लिए आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगभग 200 लोगो का पंजीयन किया गया साथ ही कल भी दिनांक 04/07/2023 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक जोन क्र 2 परिसर में पंजीयन किया जायेगा.
इस पहल से उन जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर या किसी कारण असमर्थ है इन सब चीज़ों को लेने में। वार्ड पार्षद बंटी होरा हर वर्ग के लोगो का खास ध्यान रखते है , इस लिए लोग काफी पसंद करते है इन्हें। बंटी होरा जी कहते है कि वार्ड वासियो ने उन्हें अपने छेत्र का प्रतिनिधि चुना है तो उस नाते उन्हें सब की जरूरतों का भी ध्यान रखना होगा। इस लिए वो हर कदम उठा रहे है जो वार्ड वासियो के लिए लाभदायक एवं फायदेमंद हो।