साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में हुए हादसे में हुई युवक की पहचान, विधायक प्रेमचंद पटेल के हस्तक्षेप से पांच लाख मिला मुआवजा।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा खदान में एक बार फिर हादसा हुआ है. बीती रात गेवरा के कोयला परिवहन मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थीं मृतक की पहचान 36 वर्षीय धनीराम पटेल, सिरली बोइदा हरदी बाजार निवासी के रूप में हुई है. मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। घटना के तुरंत बाद कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने उक्त मामले में संज्ञान लिया त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन पर दबाव बनाकर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआजे की राशि दिलाई गई, साथ ही कफन दफन , शव पोस्टमार्टम और लेजाने की व्यवस्था विधायक के द्वारा की गई। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे जो की काफी सराहनीय कार्य है त्वरित कार्यवाही के माध्यम से उन्होंने बता दिया है कि प्रशासनीय व्यवस्था में अब परिवर्तन आ चुका है किसी भी प्रकार का ढील ढाल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने एसईसीएल प्रबंधन को सक्त हिदायत दी है कि खदान क्षेत्र में होने वाले दुर्घटनाओं पर लगाम लगाए और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें क्षेत्र के लोगों को जान में जोखिम ना डालें अन्यथा आने वाले समय में इसका हरजाना प्रबंधन को भुगतना होगा।
रिपोर्टर-विनोद साहू ।