पेड़ से लटकती महिला की लाश |
कोरबा. मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 4 दिन से लापता महिला की डंपिंग यार्ड के पास फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है. घटना की सूचना मिलन पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतिका अमराइयापारा की रहने वाली है. परिजनों ने युवती के लापता होने की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी थी. मृतिका के परिजनों ने बताया कि वह स्व- सहायता समूह और बैंक से लोन ली थी. जो पैसे के लिए उस पर दबाव बना रहे थे.।अभी ये स्पष्ठ नही हो पाया है कि या हत्या है या आत्महत्या। पुलिस इस विषय मे जांच कर रही है।आये दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है ,जिसपे कानून को नकैल कसनी होगी, तभी जा कर ये अपराध रुक पाएंगे।