मिशन - 2023 :मोहम्मद अखबार बनेंगे काँग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष |

मिशन - 2023 :मोहम्मद अखबार बनेंगे काँग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष |

रायपुर:  Mission 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष पद लेने से इनकार के बाद जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर को दिए जाने की खबर है। हाईकमान की ओर से इस जिम्मेदारी के लिए ऐसे चेहरे की तलाश की गई, जिसकी राजनीतिक समझ तो बेहतर हो। इसका ऐलान जल्द की किया जा सकता है।जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुई बैठक के दौरान ही टीएस सिंहदेव ने ये कह दिया था कि उन्हें घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी ना दी जाए और उसके बाद वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मौजूद प्रदेश के तमाम नेताओं के बीच हुई चर्चा में अकबर के नाम पर सहमति बनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post