कोरबा। नेताजी सुभाष चौक से लेकर कोसाबाड़ी तक वनवे सड़क है और बीच में ब्लूबर्ड स्कूल के सामने चौराहे पर ही रास्ता दिया गया है। इस चौक पर तेज गति से आ रहे वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। इससे थोड़ा आगे पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा अपने व्यावसायिक हित के लिए इस रास्ते पर आवागमन करने वाले हजारों लोगों के जीवन को जोखिम में डालते हुए डिवाइडर को तोड़ दिया गL
भाजप नेता हितानन्द अग्रवाल ने रातोंरात खुलकर दबंगई करते हुए नगर निगम के द्वारा बनाये गए डिवाइडर को तोड़कर अपने पेट्रोल की के लिए रास्ता बनाया है। इसकी शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुचे आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता और इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है,
आप आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना लड़ सकता है, हादसे ओर बढ़ेंगे क्योंकि डिवाइडर होने के कारण लोगो का मुडना होगा और सामने से आरही गाड़ी से लोग टकरा सकते है। इस के साफ है कि डिविडेंड बनाने की लीज आपका भी लग्न है - कोसाबाड़ी चौक के मध्य छप के पेट्रोल पंप के सामने स्थित डिवाइडर को लोगों की मांग पर निगम प्रशासन ने हटा दिया। जिसको लेकर विरोध के स्वर दिनों मुखरित होने लगे थे। इस संबंध में जो जानकारी छनकर आ रही है उसके अनुसार कुछ संगठनों द्वारा वहां से डिवाइडर हटाए जाने की बात को लेकर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई थी। इसी बीच निगम प्रशासन द्वारा वहां से डिवाइडर को आज हटा दिया गया। निगम के जोन अधिकारी ने यह भी बताया है कि उक्त डिवाइडर निगम के अमले द्वारा हटाया गया है। किसी व्यक्ति द्वारा नहीं । ज्ञात रहे कि कुछ लोगों द्वारा यह कहा जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष ने उक्त डिवाइडर को हटवाया है जबकि डिवाइडर हटाने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन ने स्वयं आगे आकर ली है।