पूज्य सिंधी पंचायत ने होनहार छात्रा को किया प्रोत्साहित और शिक्षा के लिए दी अनुदान राशि

पूज्य सिंधी पंचायत ने होनहार छात्रा को किया प्रोत्साहित और शिक्षा के लिए दी अनुदान राशि

 

अनुदान राशि प्रदान करते सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा

पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह द्वारा छात्रा को उसकी शिक्षा के लिए अनुदान राशि प्रदान की गई। पंचायत के अध्यक्ष  विशाल कुकरेजा ने बताया की छात्रा न्यू राजेंद्र नगर की रहवासी और पढ़ाई में बहुत अच्छी है। परंतु पैसो  के कारण बच्ची के पढ़ाई में परेशानी आ रही थी, जिसकी जानकारी हमारी पंचायत तक पहुँची, उसके बाद हम सभी ने यह निर्णय लिया की इस बच्ची की शिक्षा के लिए हम उसकी सहायता करेंगे। हमारी पंचायत के द्वारा उन्हें ये विश्वास भी दिलाया है की शिक्षा मे पैसा बाधक नहीं बनेगा।

सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि समाज हर वर्ग के लोगो के हितों को ध्यान में रख कर काम करता है, जरूरत मंदो को मदद की जाती है, और सभी के साथ से ये कार्य संभव हो पाते है,आने वाले समय मे ऐसी कोई भी चीज़ हमारे संज्ञान में आएगी तो उसपर भी विचार करते हुए कार्य किया जाएगा।

 इस मौके पर पंचायत के सुनील बत्रा, प्रेम नागवानी,प्रेम सोनी, अशोक नागदेव, प्रेमलाल भक्तानी, योगेश भाटिया, राकेश माटा, चिराग जयसिंघानी, यश नागवानी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post