कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़: नगर निगम आयुक्त के घर ED ने मारा छापा, पूरे घर की तलाशी शुरू : आने जाने वाले पर रोक

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़: नगर निगम आयुक्त के घर ED ने मारा छापा, पूरे घर की तलाशी शुरू : आने जाने वाले पर रोक

इसी घर पर चल रही है रेड


 अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, कोरबा कर नगर निगम आयुक्त के यह सुबह से ED का छापा पड़ा है, सुबह से टीम घर की तलाशी में जुट गई है

नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में सुबह सुबह ईडी की टीम छापामार कार्रवाई की है। प्रशासनिक अधिकारी में पॉवरफुल अधिकारी के छापे की खबर के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि आज तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बंगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी है। टीम के छापेमारी की खबर के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते है कि सीजी नम्बर की दो इनोवा गाड़ियों में ईडी टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। वही छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है क्योंकि कल साहब कोरबा से नदारत थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये है। इससे छापे की खबर लीक होने की बात कही जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post