फ़ाइल फ़ोटो |
संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को बीजेपी का समर्थन
भाजपा जनघोषणा पत्र में शामिल करेगी संविदा नियमितिकरण _ डा रमन सिंह
रायपुर _ 13 जुलाई 2023 _ संविदा कर्मचारियों ने एस्मा लगाए जाने से धरना स्थल पर आज सामूहिक त्यागपत्र देने की चेतावनी दी। इन्होंने कहा कि सरकार उनके हड़ताल को दमनपूर्वक तोड़ने हथकंडे अपना रही है। वहीं आज धरना स्थल पर आकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने संविदा कर्मचारी को अपना समर्थन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, ओ पी चौधरी और प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने आकर स्वास्थ कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने का विरोध किया।
डा रमन ने संविदा कर्मचारियों से कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जी की सरकार ने वहां के संविदा कर्मचारियों के जीवन से अस्थिरता खत्म कर समान काम समान वेतन दिया है। छत्तीसगढ़ में जनघोषणा पत्र में वादा कर भी वादे पूरे किए जाने केलिए हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाना सरकार की कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। मुद्दे पर हम संविदा कर्मचारियों के साथ है। भाजपा अपने 2023 के जनघोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को प्राथमिकता के साथ शामिल करेगी।