जोन 2 के अध्यक्ष व पार्षद बंटी होरा ने अपनी बेटी संग जा कर किया उत्तर विधानसभा की दावेदारी के लिए नामंकन दाखिल ।

जोन 2 के अध्यक्ष व पार्षद बंटी होरा ने अपनी बेटी संग जा कर किया उत्तर विधानसभा की दावेदारी के लिए नामंकन दाखिल ।

  पार्षद बंटी होरा ने आवेदन आज अपनी छोटी पुत्री के साथ जमा किया।*


*आज गुरुद्वारा में माथा टेक मंदिर में पूजा चर्च में कैंडल जलाकर व मजार में चादर चढ़ाकर अपनी मां के आशीर्वाद प्राप्त करके अपनी छोटी पुत्री के साथ गांधी भवन कांग्रेस भवन पहुंचकर बंटी होरा ने अपनी दावेदारी रायपुर उत्तर विधानसभा से प्रस्तुत की!पीसीसी के नियमानुसार आज उत्तर रायपुर विधानसभा मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के समक्ष उत्तर विधानसभा से अपनी दावेदारी आवेदन फॉर्म जमा किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई संजय सोनी, भाई अरुण जंघेल, श्रीमती दीपा बग्गा, को अपना आवेदन प्रस्तुत किया| बंटी होरा ने बताया की कांग्रेस ही मात्र के ऐसी पार्टी है वो हर वर्ग व हर युवाओं को मौका देती है। खुला मंच रखकर विधानसभा के लिए आवेदन लिया जा रहा है। जहां हर व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। और कांग्रेस पार्टी के युवाओं को पहले भी मौका दिया है। उम्मीद है इस बार भी अधिकतर टिकट युवाओं को मिलेगी*।



Post a Comment

Previous Post Next Post