साहू मित्र मंडल कुसमुंडा द्वारा कल दिनांक - 23/ 08/2023 को श्रवण अधिक मास के पावन अवसर पर श्रवण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,, सभी को सपरिवार आमंत्रित किया गया है साहू मित्र मंडल द्वारा।
इसमे अनेक कार्यक्रम रखे गए है जो इस प्रकार है
गीत भजन प्रस्तुति, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन , सुवा निर्त्य, बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम , ऐसे ही अनेक कार्यक्रम रालहे गए है जिसमे सभी की सहभागिता रहेगी।
कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से लेके रात्रि भोजन तक चलेगा।
रिपोर्टर कुलदीप साहू - कुसमुंडा
Tags
कोरबा