मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर पार्षद बंटी होरा ने बच्चो के साथ केक काटा कॉपी,पेंसिल व चॉकलेट देकर "कका की चौपाल" का लोकार्पण बच्चों से कराया*..!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर पार्षद बंटी होरा ने बच्चो के साथ केक काटा कॉपी,पेंसिल व चॉकलेट देकर "कका की चौपाल" का लोकार्पण बच्चों से कराया*..!

 


*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर पार्षद बंटी होरा ने बच्चो के साथ केक काटा कॉपी,पेंसिल व चॉकलेट देकर  "कका की चौपाल"  का लोकार्पण बच्चों से कराया*..!🎂♥️✌️

*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अपना 62वा जन्मदिन मना रहे है। जोन 2 अध्यक्ष व पार्षद [ *बंटी होरा* ] *ने अपने वार्ड के स्कुली बच्चो के साथ केक काटकर और बच्चों को कॉपी,पैनसील व चॉकलेट गिफ्ट के रूप में दिया! साथ ही वार्ड के अन्तर्गत साईनगर भाटापारा में एक कका की चौपाल का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण बच्चों के हाथो द्वारा कराया गया। 


चौपाल में मुख्यमंत्री जी की योजना व निगम की योजना में दस्तावेज उपयोग होने वाले का पटन भी लगाया गया है! कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पार्षद साथी कामरान अंसारी,वार्ड अध्यक्ष भाई गौतम यादव,दीपक सेन,रजा ख़ान भाई,कारण गुलाटी जी,भाई मतलूब क़ुरैशी,भाई इकलख क़ुरैशी,प्रमोद महानंद सहित सभी साथीगण शामिल थे*..॥



Post a Comment

Previous Post Next Post