एस.ई.सी.एल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा ग्राम गेवरा बस्ती में राष्ट्र स्तर के खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स मेट्स का वितरण आज 07/10/2023 को किया गया

एस.ई.सी.एल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा ग्राम गेवरा बस्ती में राष्ट्र स्तर के खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स मेट्स का वितरण आज 07/10/2023 को किया गया

 निगमित सामजिक उत्तर दायित्व के अंतर्गत एस.ई.सी.एल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा ग्राम गेवरा बस्ती में राष्ट्र स्तर के खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए  स्पोर्ट्स मेट्स का वितरण आज 07/10/2023 को किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री.संजय मिश्रा महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र ने की I

इस दौरान श्री. पी नंदी , महाप्रबंधक वि/या,   श्री. एस चंद्रा  महाप्रबंधक (excv) श्री पी रमना,श्री एस के सिंह, श्री ए पी सिंह, श्रीमती सुधा शेंडे, श्री के एस बिष्ट, श्री.वीरेंन्द्र कुमार, श्री. तिलकराज,श्रमसंघ के प्रतिनिधि,श्री. अजय प्रसाद पार्षद गेवरा बस्ती एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे I 





आज के कार्यक्रम मे खिलाडियों के परिचय के साथ साथ नवंबर माह मे होने वाले नेशनल खेल मे भाग ले रहे कोरबा जिले के 09 खिलाडियों को भी महाप्रबंधक महोदय ने अग्रिम सुभकामना दीl खेल संचालक ने बताया की उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडियों ने राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किये हैl महाप्रबंधक महोदय ने उन सभी पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर उनको आशीर्वाद दिया एवं भविष्य मे उनको एस ई सी एल से उनके खेल स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद का एलान कियाl


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post