सर्व विभागीय संविदाकर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थागित।

सर्व विभागीय संविदाकर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थागित।


 पिछले 30 दिनों से चली आ रही संविदाकर्मियों की हड़ताल ख़त्म

पिछले महीने 3 तारिख से चली आरही सर्वविभागिया संविदा कर्मियों की हड़ताल आज समाप्त हो गयी, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैशलेस तिवारी ने बताया कि जनता को काफी परेशानी हो रही है, जिसका हमे जानकारी है, हम भी अपनी जायज़ मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे थे ,और अपनी आवाज़ सरकार तक पहुचने में सफल रहे है , अब आगे उम्मीद है किसरकार कोई सकारात्मक कदम उठाते हुए हमारी जायज़ मांगो को मान कर हमारे लिए नियमितीकरण का फैसला बहुत जल्द सुनाएगी। 45000 संविदाकर्मियों सरकार से उम्मीद लगाए बौठे है कि वो हमें निराश नही करेगी और अपना किया हुआ वादा जरूर निभाएगी। हमारे हड़ताल की वजह हर विभाग में अपनी कामो को लेकर आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 
ओर हमे उम्मीद है सरकार से की वे जल्द हमे नियमित करेंगे


 


Post a Comment

Previous Post Next Post