कुसमुंडा के सिविल परिवार ने मनाया गया सावन उत्सव
*प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कुसमुंडा सिविल परिवार ने सावन उत्सव मनाया। इस वर्ष ये कार्यक्रम कोरबा के जश्न रिसोर्ट में मनाया गया।कार्यक्रम में महिलाओं के साथ उनका परिवार भी सम्मिलित था।सोलह श्रृंगार कर ने उत्साह और उमंग के साथ अनेक मनोरंजक कार्यक्रम हाऊजी गेम और स्वादिष्ट व्यंजन जो की बिना प्याज, लहसुन के बनाया गया था का लुफ्त उठाते हुए गीत संगीत और नृत्य के साथ पूरे सिविल परिवार ने देर तक मजे करते रहे। बारिश ने इस कार्यक्रम को ओर भी मनमोहक बना दिया था।
कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती ममता बघेल और हेमा शर्मा ने तैयार की थी।सभी के सहयोग और साथ से कार्यक्रम बहुत ही शानदार और सफल रहा।* आने वकले सकमे में ओर भी परिवारों को जोड़क जाएगा ताकि कुनबा बडा होता चले,
न्यूज़ रिपोर्टर - कुलदीप साहू , कुसमुंडा
Tags
कोरबा