बाइक सवार युवको ने मोहल्ले में बच्ची को लेकर टहल रहे पिता को सर पर मारी गोली। वारदात सीसीटीवी में कैद।

बाइक सवार युवको ने मोहल्ले में बच्ची को लेकर टहल रहे पिता को सर पर मारी गोली। वारदात सीसीटीवी में कैद।

  


उत्तरप्रदेश : मासूम बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहा था पिता, अचानक बाइक सवार ने सिर में गोली मारकर जान ले ली..इस से इलाके में कोहराम मच गया और बच्ची पूरी तरह से सहम गई।


शाहजहापुर में युवक की हत्या का सीसी कैमरे का वीडियो वायरल रहा है। मुहल्ल्ला बाबुजई में 28 साल का शोएब अपनी तीन साल की बेटी को कंधे को बैठाकर सड़क से गुजर रहा था। अचानक बाइक पर तीन युवक आए, एक ने तमंचा निकाला और शोएब के सिर से सटाकर उसकी जान ले ली। अचानक हमले के बाद बेटी दूर जा गिरी। लोग दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए।इस से बदमाशो के हौसले बुलंद हो गए है , जिनके मन में पुलिस खौफ खत्म हो चुका है।

शोएब करीब 15 साल पहले पंजाब के अमृतसर में जाकर रहने लगा था। वहां उसके पिता नफीस अहमद की मोबाइल की दुकान है। शोएब के दादा का इंतकाल होने के चलते शनिवार की सुबह अपने परिवार के साथ घर आया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। मकान से चंद कदम की दूरी पर सामने से आए बाइक पर सवार हमलावरों ने उसे निशाना बना लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post