सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लव कुमार साहू {अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा,) श्री मनीष कुमार मिश्रा ,(,बी जे पी,, महामंत्री, बाकी क्षेत्र ,) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एन ,सी , बेहेरा (उप नगर संघ चालक) , एवम श्री कामता प्रसाद कौशिक,अभिभावक सहित उपस्थित थे।मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराते हुए वरिष्ठ आचार्य श्री शांति कुमार राठौर,एवम श्री दीप चंद जंघेला जी द्वारा तिलक लगाकर, श्री फल से स्वागत किया गया।
मां सरस्वती, भारत माता,एवम अमर शहीदों के चित्र के समक्ष दीप पप्रज्वलित किया गया। मुख्य अथिति एवम अध्यक्ष महोदय द्वारा ध्वजा रोहण किया गया उसके बाद राष्ट्रगान गया गया।
विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त भैया, बहनों को शील्ड से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अथिति श्री मनीष कुमार मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ही के दिन हमें आजादी मिली थी, देश को आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई।हमारे देश वीर योद्धाओं की वजह से आज हम स्वतंत्र हुए है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री लव कुमार साहू ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों मैं संस्कार देश भक्ति की भावना का संचार करने के लिए अचार्य परिवार सतत प्रयत्न शील है।इस दिन सभी को राष्ट्र निर्माण देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कामता प्रसाद कौशिक ने आगामी बोर्ड परीक्षा में 90% से ऊपर जितने भी बच्चे स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें 11 00 __1100 रुपए का नगद पुरस्कार अपने तरफ से देने की घोषणा की।
बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सामूहिक गीत प्रस्तुत की गई, साथ ही अंग्रेजी स्पीच, हिंदी भाषण, संस्कृत भाषण, छत्तीसगढ़ी भाषण प्रस्तुत की गई।अंत में श्री चिंतामणि कौशिक द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश सोनी आचार्य जी द्वारा किया गया।समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
रिपोर्टर - कुलदीप साहू - कुसमुंडा