सी. एस. इ. बी चौकी पुलिस ने किया नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार।

सी. एस. इ. बी चौकी पुलिस ने किया नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार।


4 तारीख की शाम cseb थाना में एक महिला द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई  ओर रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसमे बताया गया कि वह काम करने के लिए घर से बाहर निकली थी उसी दरमियान आरोपी मोहम्मद मुस्तफा ढोढ़ी पारा निवासी उसके घर पर घुस कर उसकी 13 साल की दिव्यांग पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा।

जब महिला घर आई तब उसे इस घटना का पता चला जिसकी सी. एस. ई.बी. थाना में दी गयी जिसके बाद थाना उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद मुस्तफा पिता अमीर गसँ उम्र 39 साल निवासी मुजफ्फरनगर बिहार से पूछताछ की गई जिसमें उसने जुर्म स्वीकार्य किया उसके बाद आरोपी  को गिरफ्तार  किया गया ।अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 354 ipc  8 पोस्को एक्ट के तहत कारवाही करने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गए जिसके बाद उसे जिला करना जेल भेज दिया गया ।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post