कुसमुंडा में विराजित है कुसमुंडा का राजा शनिदेव, जहां प्रत्येक शनिवार लगता है भक्तों का ताता, होती है भव्य महाआरती ,
कुसमुंडा स्थित आदर्श नगर में श्री शनिदेव महाराज का सुंदर मंदिर है स्थापित है,जहां प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को ठीक सायं 7 बजे शनिदेव की महाआरती की गई, नगर वासी भक्त जन इसे कुसमुंडा के राजा के रूप में मानते है, चूंकि शनिदेव नवग्रह के स्वामी हैं,और कलियुग के न्यायाधीश भी, और सभी ग्रहों के प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ते है, इस हेतु सभी भक्त और नगरवासी शनिवार को बाबा के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं, साथ है प्रत्येक शनिवार भक्तो के द्वारा भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है, एवं अनेकों भक्त श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं, मंदिर में सेवा प्राप्त करते है, साथ ही पूजन आरती कर अपने परिवारी जनों की मंगलकामना हेतु प्रार्थना करते हैं, यह जानकारी मंदिर पुजारी पूज्य महाराज श्री के द्वारा प्राप्त हुई ।।
रिपोर्टर - कुलदीप साहू - कुसमुंडा