चक्काजाम हुआ शुरू,प्रेम नगर - बांकी मार्ग पर आवगमन पूरी तरह बंद ....वार्ड पार्षद सुरती कुलदीप ने वार्डवासियों के साथ किया चक्काजाम।

चक्काजाम हुआ शुरू,प्रेम नगर - बांकी मार्ग पर आवगमन पूरी तरह बंद ....वार्ड पार्षद सुरती कुलदीप ने वार्डवासियों के साथ किया चक्काजाम।

 चक्काजाम हुआ शुरू,प्रेम नगर - बांकी मार्ग पर आवगमन पूरी तरह बंद ....

जानकारी के बावजूद प्रशासन से अभी तक नही पंहुचे कोई,आमजन हो रहे परेशान...

कोरबा - जिले की कुसमुंडा क्षेत्र की मुख्य सड़क की जर्जर हालत और आय दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर वार्ड ५७ पार्षद व एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप वार्ड वासियों के साथ प्रेम नगर सत पान ठेला के पास सड़क पर चक्काजाम करते हुए सड़क पर बैठ गई है। ११ बजे शुरू होने वाला चक्का जाम एक घंटा देरी से शुरू हुआ, डेरी पर सुरती कुलदीप ने बताया कि 11:00 बजे से स्कूलों की छुट्टियां होती है ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे जाम में न फंसे कहकर जाम को 1 घंटे देरी से शुरू किया गया है। इधर चक्का जाम शुरू होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गई लोग परेशान दिखाई दिए वहीं प्रशासन को इस चक्का जाम की सूचना होने के बावजूद भी समय पर वार्ता के लिए नहीं पहुंचे यह भी दुखद है। आपको बता दें लगभग सप्ताह पूर्व पार्षद ने कलेक्टर को  कुचेना मोड से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सड़क के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफों से अवगत कराया था। इस समस्या से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन भी सौंपा था। मांग की गई थी कि तत्काल गड्ढों को भर समतली करण कराया जाए।


 इसी तरह कुचेना मोड़ से सुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सड़क निर्माण भी बंद पड़ा है। जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटनाएं हो रही है। खोलार नाला पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसमें कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। सुरकाछर मेन गेट से बलगी चीक बायपास मार्ग भी जर्जर है। नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग भी की जा रही थी। कोरबा पश्चिम से कोरबा आने जाने जान जोखिम में रख कर करना पड़ रहा है, भारी वाहनों के चलते धूल जाम से सफर मुश्किल हो चुका है जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है, जनता के आक्रोश का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा है। तत्काल खोलार पुल का मरम्मत व समतली करण, पानी छिड़काव की मांग कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से भी की गई है। पांच दिवस में मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी गई थी, पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इसलिए आम नागरिकों के साथ आज 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से चक्काजाम किया गया। मांग पूर्ण नहीं होने तक किसी भारी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।

कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट


विज्ञापन वीडियो

धनंजय टेंट हाउस एंड डेकोरेशन, कुसमुंडा 




Post a Comment

Previous Post Next Post