दिनाक 31/8 /2023 को रक्षाबंधन का त्योहार सभी जगह धूमधाम से मनाया गया ,लेकिन ख़ास बात यह रही की प्रेरणा महिला मंडल द्वारा यह रक्षाबंधन का त्योहार कुछ अनोखे ढंग से मनाया गया l
ड्रॉक्टर हमारे स्वास्थ् के प्रति रक्षा करते हैं और पुलिस भी हमारे रक्षा करते हैं और media प्रभारी के भाई लोग भी ख़बर देकर हमारी रक्षा करते है l प्रेरणा महिला मंडल के सदस्य इसमें उपस्थित थी तुलेश्वरी साहू ,मंज़ू यादव,मंजीत कौर सरोजनी ,रानू तिवारी ,रूबी गुप्ता, दुर्गा सिंग अनीता, मंतोरा,लक्ष्मी साहू ,राधिका, मालती,फिर बाई उपस्थित रही l सर्वप्रथम उन्होंने इन गणमान्य भाइयों को रखी बाँधी तत्पश्चात उन्होंने अपने घर जाकर अपने भाइयों को रखी बाँधीl
कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड डेकोरेशन , कुसमुंडा
Tags
कोरबा