आज कोरबा जिला युवा कांग्रेस (शहर) के द्वारा मा०राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी के द्वारा किये गये विकास कार्यों व कांग्रेस पार्टी की रीति - नीति से प्रभावित होकर कोरबा विधानसभा के दर्री क्षेत्र के 200 से ज्यादा युवाओं ने श्री विकास सिंह जी सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करा कर प्राथमिक सदस्य बनाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से दीप साहू, अभिषेक यादव,विजय दास, भागीरथी यादव,रोहन सिंह, फैज अंसारी, दीपक जायसवाल, विक्की महंत,संजय भारिया, बृजपाल कवर,अरुण कवर, कृष्ण कवर, अंजली सिंह, कामिनी इन सभी ने अपने अपने साथियों के साथ कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किये
कार्यक्रम में एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, सरबजीत सिंह, तारकेश्वरी शर्मा, जिला जेल संदर्शक कमलेश गर्ग, जिला महासचिव विवेक श्रीवास, राजेश यादव, पूर्व प्रदेश सह-आयोजक सुनिल निर्मलकर, अध्यक्ष ITCell अमित सिंह, विकास यादव राहुल वर्मा, हरीश भारती, भुनेश्वर दुबे, मिकेतन बघेल, धनश्याम चौहान, लोकेश राठौर, निसांत सिंह, अमित बड़ा, मगेश भारिया, निलेश दीवान व युवा साथी उपस्थित रहे।
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन , कुसमुंडा